fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान को जमकर पीटा, पुलिस ने पांच को भेजा जेल

चंदौली। धीना थाना क्षेत्र के रैथा गांव में घर के पास कूड़ा जलाने और कोरोना को देखते हुए मस्जिद में भीड़ नहीं लगाने के लिए टोकने पर एक ही समुदाय के दो पक्षों में मारपीट हो गई। एक पक्ष के लोगों ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान 32 वर्षीय इजहार अली सहित चार लोगों को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहनी ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पांच को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।


रैथा गांव में शुक्रवार की दोपहर नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान इजहार ने मस्जिद में अलविदा की नमाज में कोरोना को देखते हुए भीड़ न लगाने का समुदाय से आग्रह किया। इस पर दूसरे पक्ष से चुनाव लड़ने वाले इम्तियाज व उनके समर्थक नूरहसन से वाद विवाद हो गया। मौके पर ग्रामीणों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। देर शाम विपक्ष के बेचू ने अमीर की पक्की दीवाल के समीप कूड़े के ढेर में आग लगा दिया। इस बात को लेकर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। कहासुनी के बाद मारपीट होने लगी। आवाज सुनकर ग्राम प्रधान इजहार भी बीच बचाव करने आए। दूसरे पक्ष के लोग प्रधान पर ही पिल पड़े और मारपीट कर घायल कर दिया। घटना में ग्राम प्रधान सहित 40 वर्षीय रमजान 32 वर्षीय दिलशेर, 34 वर्षीय शमशेर घायल हो गए। घायल पक्ष के तहरीर पर पुलिस ने दूसरे पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस संबंध में कार्यवाहक धीना थाना प्रभारी दुर्गादत्त यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने के साथ ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a Reply

Back to top button