fbpx
चुनाव 2024वाराणसी

नरेन्द्र मोदी ने तीसरी बार वाराणसी से लोकसभा प्रत्याशी के रूप में किया नामांकन, गृहमंत्री, योगी समेत कई राज्यों के सीएम रहे मौजूद

काशी कोतवाल व मां गंगा का आशीर्वाद लेकर नामांकन करने पहुंचे मोदी दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा का किया पूजन और आरती, की क्रूज की सवारी बाबा कालभैरव का दर्शन-पूजन और आरती कर नामांकन के लिए मांगी अनुमति पीएम के नामांकन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद, आधे बनारस में लागू रहा ट्रैफिक डायवर्जन 

  • काशी कोतवाल व मां गंगा का आशीर्वाद लेकर नामांकन करने पहुंचे मोदी
  • दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा का किया पूजन और आरती, की क्रूज की सवारी
  • बाबा कालभैरव का दर्शन-पूजन और आरती कर नामांकन के लिए मांगी अनुमति
  • पीएम के नामांकन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद, आधे बनारस में लागू रहा ट्रैफिक डायवर्जन 

 

वाराणसी। पीएम नरेन्द्र मोदी ने बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी के रूप में वाराणसी संसदीय सीट से तीसरी बार नामांकन किया। मंगलवार को मां गंगा और काशी कोतवाल कालभैरव की अनुमति लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। पीएम के नामांकन के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडु समेत तमाम राजनीतिक दिग्गज मौजूद रहे।

मां गंगा व काल भैरव का लिया आशीर्वाद

प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार की सुबह सवा नौ बजे दशाश्वमेध घाट पहुंचे। उन्होंने मां गंगा का विधिविधान से पूजन और आरती कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद अलकनंदा क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचे। पीएम वहां से कालभैरव मंदिर गए। वहां काशी कोतवाल का दर्शन-पूजन किया। मंदिर पहुंचने पर सीएम योगी व अन्य नेताओं ने पीएम का स्वागत किया।

प्रस्तावकों के जरिये साधा जातिगत समीकरण

राम मंदिर का मुहुर्त निकालने वाले ब्राह्मण गणेश्वर शास्त्री द्रविड़, ओबीसी वर्ग से बैजनाथ पटेल और लालचंद कुशवाहा व दलित समाज से संजय सोनकर मोदी के प्रस्तावक रहे। बैजनाथ पटेल जनसंघ के समय के कार्यकर्ता हैं। लालचंद कुशवाहा भी ओबीसी समाज से आते हैं और संजय सोनकर दलित समाज से हैं। अपने प्रस्तावकों में सर्वसमाज को शामिल कर मोदी ने जातिगत समीकरण को साधने की कोशिश की।

नामांकन में मौजूद रहे राजनीतिक दिग्गज

पीएम के नामांकन के दौरान गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे, कोनार्ड संगमा, प्रफुल्ल पटेल, महाराष्ट्र के दिग्गज नेता रामदास आठवले, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडु, पवन कल्याण, लोजपा प्रमुख चिराग पासवान, जीतनराम माझी, उपेंद्र कुशवाहा, अनुप्रिया पटेल, ओमप्रकाश राजभर, जयंत चौधरी, अंबुमणि रामदास, जीके वासन, देवनाथ यादव, तुषार बेल्लापल्ली, अतुल बोरा, प्रमोद बोरो, पशुपति पारस, भूपेंद्र चौधरी मौजूद रहे।

 

नामांकन कक्ष में पहले खड़े रहे मोदी, डीएम ने बैठने को बोला तो बैठे

नरेन्द्र मोदी नामांकन कक्ष में प्रस्तावकों और सीएम योगी संग पहुंचे। पीएम खड़े रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने उनसे कुर्सी पर बैठने का अनुरोध किया तो बैठे। करीब आधे घंटे में नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पीएम रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के लिए रवाना हो गए। पीएम ने रुद्राक्ष में प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित किया।

Back to top button