fbpx
चंदौलीनिकाय चुनाव

Nagar Nikay Election : डीएम व एसपी ने नामांकन स्थलों पर देखा इंतजाम, दिए जरूरी निर्देश, पहले दिन रहा सन्नाटा, 17 अप्रैल तक चलेगी प्रक्रिया

चंदौली। राज्य निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार जिले में निकाय चुनाव (Nagar Nikay Election) के लिए प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई। पहले दिन नामांकन स्थलों पर सन्नाटा रहा। जिला निर्वाचन अधिकारी (DM) निखिल टी फुंडे व पुलिस अधीक्षक (SP)अंकुर अग्रवाल ने नामांकन स्थलों का जायजा लिया। इस दौरान नामांकन की तैयारी देखी। वहीं आरओ, एआरओ से पर्चा बिक्री व नामांकन के बाबत जानकारी दी। मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए।

inspection

नामांकन की प्रक्रिया 17 अप्रैल तक चलेगी। रोजाना सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक प्रत्याशियों का नामांकन होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में चार नगर निकायों के लिए नामांकन तहसीलों में हो रहा है। चकिया, सदर व पीडीडीयू नगर तहसील मुख्यालयों में चार नामांकन स्थल बनाए गए हैं। आयोग के मानक के अनुरूप चुनाव संपन्न कराया जाएगा। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने कहा कि नामांकन की प्रक्रिया को सुचारू व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पूरी व्यवस्था की गई है। नामांकन स्थलों पर बैरिकेडिंग, पर्याप्त फोर्स आदि के इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा बार्डर का जिला होने के नाते विशेष सतर्कता बरती जा रही है। अवांछनीय तत्वों को चिह्नित कर कार्रवाई करने के साथ ही लाल कार्ड जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने मतदाताओं से बिना किसी भय अथवा दबाव में आए मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति वोट के लिए किसी प्रकार का लालच दे अथवा इस तरह की सूचना मिले तो पुलिस को जरूर अवगत कराएं।

Back to top button