fbpx
चंदौलीनिकाय चुनाव

Nagar Nikay Election : चंदौली में 65 फीसद मतदान, बैलेट बाक्स में बंद हुई प्रत्याशियों की किस्मत, 13 मई को आएंगे परिणाम

चंदौली। जिले में निकाय चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान गुरुवार को आपसी नोकझोंक व आरोप-प्रत्यारोप के बीच संपन्न हो गया। जिले के चारों निकायों में कुल 65 फीसद मतदान हुआ। चकिया में सर्वाधिक 68.08 और चंदौली में सबसे कम 61.10 प्रतिशत वोटिंग हुई। मतदान समाप्त होने के बाद नगर निकायों में बनाए गए स्ट्रांग रूम में बैलेट बाक्स जमा कराए गए। 13 मई को मतगणना में प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा।

मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे से शुरु होकर शाम छह बजे तक चली। सुबह के शुरुआती घंटों में मतदान की रफ्तार धीमी रही। दिन चढ़ने के साथ बूथों पर नगरों के मतदाता उमड़े। दोपहर तीन बजे तक चंदौली के चारों निकायों में 50 फीसद वोटिंग हुई। वहीं शाम छह बजे मतदान समाप्ति के समय तक मतदान का आंकड़ा 65 फीसद पहुंच गया। पीडीडीयू नगर पालिका में 62.92 प्रतिशत, चकिया में 68.08 प्रतिशत, चंदौली में 61.10 और सैयदराजा में 67.76 फीसद मतदान हुआ। मतदान के बाद पीडीडीयू नगर पालिका का बैलेट बाक्स केंद्रीय विद्यालय में बने स्ट्रांग रूम और चंदौली व सैयदराजा के बैलेट बाक्स मुख्यालय स्थित पालीटेक्निक कालेज में बने स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखवाए गए हैं। स्ट्रांग रूम की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी कराई जा रही है। वहीं सुरक्षा में पुलिस बल को तैनात किया गया है। मतदान को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट रहा। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे व एसपी अंकुर अग्रवाल ने मतदान केंद्रों का भ्रमण कर हालात का जायजा लिया। इस दौरान सदर नगर पंचायत में फर्जी मतदान की शिकायत को लेकर लोग धरने पर बैठ गए। वहीं पीडीडीयू नगर पालिका में भी फर्जी मतदान के मामले सामने आए। इसको लेकर मतदाताओं में आक्रोश देखने को मिला।

Back to top button