
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के पलिया गांव स्थित खेल मैदान पर शुक्रवार को 30 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। देखने से साफ नजर आ रहा था कि युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। मृतक की शिनाख्त बलुआ गांव निवासी मुंशी सोनकर के रूप में की गई। वह चहनियां ब्लाक के सेक्टर नंबर दो से जिला पंचायत सदस्य पद पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था। पुलिस के अनुसार मृतक मुंशी पर बलुआ थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस कै रवैये से नाराज सोनकर ग्रामीण और कुछ सपाई थाने के बाहर धरने पर बैठे हैं।
बलुआ थाना प्रभारी सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। उनके द्वारा तहरीर दी गई है। मुकदमा दर्ज करने के साथ मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है। हत्या किस वजह से की गई इसका पता लगाया जा रहा है। शीघ्र ही घटना का अनावरण कर दिया जाएगा।