गाजीपुर। मुख्तार अंसारी गिरोह आईएस 191 का सक्रिय सदस्य और शातिर अपराधी तुफैल खां को करीमुद्दीनपुर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार की रात चेकिंग के दौरान लट्टूडीह पुलिया के पास पुलिस ने बदमाश को रोकना चाहा तो उसने 315 बोर के तमंचा से पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे धर दबोचा। पुलिस ने उसके पास से तमंचा और कारतूस के साथ गांजा बरामद किया।
हद है! खैनी के लिए बिल्ला ने कर दी चेन पुलिंग, आरपीएफ ने किया चालान
प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि एसपी के निर्देशानुसार अपराधियों की धर-पकड़ को चलाए जा रहे अभियान के तहत रात में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। देर रात तकरीबन 10 बजे एक व्यक्ति हाथ में झोला लिए नजर आया। उसे रुकने को कहा गया तो तमंचे से फायर झोंक दिया। हालांकि उसे पकड़ लिया गया। बदमाश तुफैल खां ग्राम महेंद्र गाजीपुर का रहने वाला है। एसके खिलाफ करीमुद्दीनपुर थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।