fbpx
ख़बरेंचंदौली

मुगलसराय सिक्स लेन प्रकरण : एसडीएम ने सभासद सहित आधा दर्जन को जारी किया नोटिस, न्यायालय में उपस्थित होकर देना होगा जवाब, एक लाख मुचलका

चंदौली। मुगलसराय में सिक्स लेन सड़क निर्माण की मांग को लेकर मामला गरमाता जा रहा है। पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर एसडीएम ने नगर के 6 लोगों को नोटिस जारी की है। शांति भंग की आशंका में उन्हें नोटिस जारी करते हुए अदालत में हाजिर होकर अपना पक्ष रखने और एक लाख का व्यक्तिगत बंधपत्र जमा कराने का आदेश दिया है।

 

एसडीएम की ओर से कुंदन सिंह, सुभाषनगर बेचूपुर निवासी आरती देवी पत्नी श्रवण यादव, पटेलनगर निवासी अजय, रविनगर निवासी सतनाम, नई बस्ती महमूदपुर के अहमद तस्लीम और आशुतोष मिश्रा को नोटिस जारी की है। इसमें कहा गया है कि मुगलसराय में सिक्स लेन सड़क निर्माण की मांग को लेकर सुनियोजित तरीके से धरना करने और गोपनीय तरीके से योजना बनाया जा रहा है, जिसको लेकर विवाद है। मुगलसराय पुलिस की ओर से अपनी आख्या में यह सूचित किया गया है कि उपरोक्त व्यक्ति शांतिभंग करने को उद्यत हैं।

 

एसडीएम ने पुलिस की रिपोर्ट को सही मानते हुए सभी लोगों को नोटिस जारी कर 7 फरवरी को उपजिलाधिकारी न्यायालय में प्रस्तुत होने का आदेश दिया है। सभी को इसके पीछे कारण बताने और एक लाख का बंधपत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। नोटिस के बाद खलबली मची है।

Back to top button