fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

बनारस यातायात पुलिस ने काटा चालान तो बवाल करने लगे चंदौली के ये भाजपा नेता, पूर्व आईजी ने किया ट्वीट

चंदौली। ऐसे नेता योगी सरकार की किरकिरी नहीं तो और क्या करा रहे हैं। दूसरों को सुशासन का पाठन पढ़ाने वाले कुछ नेता खुद कानून व्यवस्था को तार-तार कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सुर्खियों में है। भाजपा चंदौली के मंडल अध्यक्ष और जिला महामंत्री ने वाराणसी में लबे सड़क गाड़ी खड़ी कर दी। भीषण जाम लग गया। यातायात पुलिस ने हजार रुपये का चालान काटा को हत्थे से उखड़ गए। बवाल करने के साथ ही चालान काटने वाले सिपाही की फोटो भी खींची। वहां मौजूद लोगों ने नेताओं के इस कृत्य का विरोध किया। पूर्व आईजी अमिताभ ठाकुर ने इस मामले को ट्वीट कर उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है।


भाजपा चंदौली के मंडल अध्यक्ष आशुतोष सिंह और महामंत्री जितेंद्र पांडेय वाराणसी गए थे। सत्ता की हनक में कचहरी चाौराहे पर मिठाई की दुकान के सामने बीच सड़क अपनी स्कार्पियो खड़ी कर दी और खरीदारी करने चले गए। भीड़-भाड़ वाला इलाका होने के चलते वहां जाम लग गया। लोग परेशान हो गए। इसपर वहां मौजूद यातायात विभाग के सिपाही ने एक हजार रुपये का चालान काट दिया। नेताओं को जैसे ही यह बात पता चली वे सिपाही पर उखड़ गए। भला-बुरा कहने के साथ देख लेने की धमकी दी और मोबाइल से फोटो भी खींची। यह नजारा देख रहे स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया तो दोनों नेता पब्लिक से भी उलझ गए। लोगों ने इन नेताओं को जमकर कोसा। मामला सार्वजनिक होने के बाद नेताओं की खूब किरकिरी हो रही है।

Leave a Reply

Back to top button