चंदौली। बबुरी स्थित अशोक इंटर कालेज में रविवार को सांसद खेल व सांस्कृतिक स्पर्धा प्रतियोगिता के तहत ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें खिलाड़ियों ने एथलेटिक्स, कुश्ती, वालीबाल और कबड्डी महिला व पुरुष वर्ग में प्रतिभाग किया। केंद्रीय मंत्री व सांसद डा. महेंद्रनाथ पांडेय ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र, मेडल और ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया।
ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, कुश्ती, वालीबॉल एवं कबड्डी महिला/ पुरुष वर्ग के खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडियों को केंद्रीय मंत्री व सांसद डा. महेंद्रनाथ पांडेय ने प्रमाणपत्र, मेडल व ट्रैक सूट वितरित किया। प्रतियोगिता में महिला कबड्डी विजेता टीम चंदौली व उपविजेता टीम बरिया, पुरूष वर्ग कबड्डी विजेता टीम बिसौरी व उपविजेता टीम बसुरी, महिला वॉलीबाल विजेता टीम MTIC व उपविजेता टीम जसुरी, कुश्ती मे महिला व पुरूष एवं 100, 200, 400 व 800 मीटर दौड़ मे प्रथम स्थान क्रमशः खुशी सिंह, रवीना, सुमन तिवारी व सुमन तथा पुरूष वर्ग 100, 200, 400 व 800 मी दौड़ में प्रथम स्थान सुनील कुमार, सत्य दिप, अमरदीप ने प्राप्त किया। इस दौरान भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, जिला महामंत्री जितेंद्र पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी सुरेंद्रनाथ श्रीवास्तव, जिला पंचायत सदस्य दिलीप सोनकर एवं बीडीओ उपस्थित रहे।