fbpx
वाराणसी

वाराणसी : अब ई बस और सिटी बस का बनवा सकेंगे Monthly Pass, इतने रुपये होगा किराया

वाराणसी। शहर में चलने वाले ई बसों और सिटी बसों के लिए परिवहन निगम अब मासिक पास (Monthly Pass) जारी करने जा रहा है। शहर में 50 ई-बस और 103 सिटी बसें चलती हैं। इन दोनों बसों से रोजाना 18 से 19 हजार यात्री सफर करते हैं। डेली बस से सफर करने वालों के लिए ये एक अच्छी सुविधा है। ई पास बनवाने के लिए लोगों को 1,368 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

इन जगह पर खोले जाएंगे पास काउंटर
मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में हुई परिवहन निगम के सिटी बोर्ड में मासिक पास के प्रस्ताव को रखा गया। जिसे सहमति से पास कर दिया गया। परिवहन निगम वाराणसी परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा ने बताया कि मासिक पास के लिए कैंट रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, गोदौलिया और मिर्जामुराद में काउंटर खोले जाएंगे।

मासिक पास बनवाने के लिए यात्री को अपने आधार कार्ड का जेरॉक्स और फोटो देनी होगी। इसके बाद यात्री पूरे महीने किसी भी रूट पर सफर कर सकेंगे।

ई बस को करा सकते हैं बुक
अब ई बस की भी बुकिंग रोडवेज बसों की तरह होगी। इसके लिए बुकिंग राशि और समय भी तय किया गया है। शादी में 12 घंटे तक बस की बुकिंग के लिए 14 हजार 700 रुपये और 24 घंटे की बुकिंग के लिए 29 हजार रुपये तय किए गए हैं।

Back to top button