
चंदौली। चकिया-अहरौरा मुख्य मार्ग पर दुबेपुर ग्राम के समीप बारिश के चलते शीशम का पेड़ सड़क पर भरभरा कर गिर गया। संयोग अच्छा था कि कोई इसकी चपेट में नहीं आया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। पेड़ गिरने से आवागमन बाधित रहा।
जिले में सोमवार की भोर से ही बारिश का दौर शुरू हो गया, जो मंगलवार की सुबह तक जारी रहा। लगातार बारिश से चकिया-अहरौरा मार्ग पर दूबेपुर गांव के समीप पेड़ अचानक गिर गया। संयोग ही रहा कि कोई इसकी चपेट में नहीं आया। घटना के बाद मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गयी। ग्रामीण पेड़ को छांट कर सड़क को खाली करने का प्रयास कर रहे थे। घटना के बाद पास के पीकेट के पुलिसकर्मी भी पहुंच गए। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने क्रेन मंगाकर जल्द से जल्द आवागमन को चालू करने के लिए प्रयास में जुटी रही।