चंदौली। लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय दीनदयाल उपाध्याय नगर के पंडित पारसनाथ तिवारी परिसर में छात्र-छात्राओं में मोबाइल फोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बीए और बीकाम के विद्यार्थियों में मोबाइल का वितऱण किया गया। इससे छात्रों के चेहरे खिल उठे।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार मुगलसराय नीरज चतुर्वेदी ने कहा कि मोबाइल फोन के माध्यम से छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं और अन्य अध्ययन में सहयोग मिलेगा। उन्होंने छात्र-छात्राओं से मोबाइल फोन का इस्तेमाल ज्ञानार्जन के लिए करने की अपील की। ताकि लक्ष्य के अनुसार उन्हें सफलता मिले। उन्होंने कहा कि इस सरकार के हर वर्ग के छात्र-छात्राओं को तकनीक के माध्यम से आगे बढ़ने का अवसर प्रदान कर रही है। प्राचार्य प्रो. उदयन मिश्र ने कहा कि मोबाइल एप आपके जीवन को नई दिशा दे सकता है लेकिन, यह ज़रूरी है कि इसका प्रयोग सतर्कता के साथ ज्ञान अर्जन के लिए किया जाए। प्रो संजय पाण्डेय ने कहा कि इस मोबाइल शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाएगी। इसी कारण उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से फ़ोन छात्र छात्राओं में वितरित किया जा रहा है। मोबाइल फोन वितरण के नोडल अधिकारी डॉक्टर अमितेश ने कहा कि बिना भेदभाव के सरकार मोबाइल फ़ोन का वितरण कर रही है। इस अवसर पर प्रो. इशरत जहां, डा. वंदना, प्रो. अमित, प्रो. राजीव, प्रो. अरूण पाण्डेय, प्रो. अजीत, डा. भावना, डा. साधना. डा. ब्रजेश, डा. संदीप, शशिकला, मीना, सारिका, राहुल, सुनील, रंजीत, सुरेंद्र, अतुल आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।