fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

एमएलसी चुनावः बाहुबली बृजेश सिंह ने वापस लिया नामांकन, पत्नी अन्नपूर्णा सहित तीन प्रत्याशी मैदान में

वाराणसी। पूर्वांचल की सियासत में बड़ा उथल-पुथल हुआ है। बाहुबली एमएलसी बृजेश सिंह ने वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य के चुनाव से नाम वापस ले लिया है। हालांकि उनकी पत्नी पूर्व एमएलसी अन्नपूर्णा सिंह बतौर निर्दल उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगी।

वाराणसी सीट से तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में
बाहुबली बृजेश सिंह के नामांकन वापस लेने के बाद निर्दल प्रत्याशी अन्नपूर्णा सिंह, बीजेपी के डा. सुदामा सिंह पटेल और सपा के उमेश मैदान में हैं। लोक दल के प्रत्याशी जयराम पांडेय का पर्चा पहले ही खारिज किया जा चुका है। नौ अप्रैल को मतदान और और 12 अप्रैल को पहड़िया मंडी में मतणना प्रस्तावित है। कुल 4949 मतदाता अपने पसंद के प्रत्याशी का चयन करेंगे। वाराणसी के 1875, चंदौली के 1720 और भदोही के 1354 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। बृजेश सिंह के पर्चा वापस लेने को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

Back to top button