fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

विधायक व बीजेपी कार्यकर्ता होंगे सरकार की आंख व कान, डिप्टी सीएम ने चंदौली में दिए संकेत

चंदौली। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। इस दौरान पीडीडीयू नगर से लेकर मुख्यालय तक जगह-जगह उनका स्वागत किया गया। जगदीशसराय स्थित मैक्सवेल इंस्टीट्यूट के सामने बीजेपी चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डा. केएन पांडेय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने फूल-माला से स्वागत किया गया। इसके बाद डिप्टी सीएम सीधे पार्टी कार्यालय पहुंचे। यहां पार्टी पदाधिकारियों के साथ उनकी बैठक जारी है। कहा कि कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों से फीडबैक लेकर ही अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

उप मुख्यमंत्री अतिपिछड़े जिले में विकास की हकीकत परखने के लिए आए हैं। अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों व सरकार की महात्वाकांक्षी योजनाओं की प्रगति का हाल जानेंगे। साथ ही निर्माणाधीन परियोजनाओं का अवलोकन कर विकास की रफ्तार देखेंगे। डिप्टी सीएम ने संकेत दिया कि कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि ही सरकार की आंख व कान हैं। कहा कि कार्यकर्ताओं व विधायकों संग बैठक कर जिले के विकास व अधिकारियों की कार्यप्रणाली के बारे में फीडबैक लेंगे। इसके अनुसार ही मीटिंग में अधिकारियों से सवाल भी करेंगे। इसके जरिए संदेश देने की कोशिश करेंगे कि कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा करने वाले अधिकारियों की खैर नहीं। नई सरकार के गठन के बाद से ही डिप्टी सीएम के तेवर सख्त हैं। इससे अधिकारियों में खलबली मची है।

Back to top button