चंदौली। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। इस दौरान पीडीडीयू नगर से लेकर मुख्यालय तक जगह-जगह उनका स्वागत किया गया। जगदीशसराय स्थित मैक्सवेल इंस्टीट्यूट के सामने बीजेपी चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डा. केएन पांडेय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने फूल-माला से स्वागत किया गया। इसके बाद डिप्टी सीएम सीधे पार्टी कार्यालय पहुंचे। यहां पार्टी पदाधिकारियों के साथ उनकी बैठक जारी है। कहा कि कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों से फीडबैक लेकर ही अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
उप मुख्यमंत्री अतिपिछड़े जिले में विकास की हकीकत परखने के लिए आए हैं। अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों व सरकार की महात्वाकांक्षी योजनाओं की प्रगति का हाल जानेंगे। साथ ही निर्माणाधीन परियोजनाओं का अवलोकन कर विकास की रफ्तार देखेंगे। डिप्टी सीएम ने संकेत दिया कि कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि ही सरकार की आंख व कान हैं। कहा कि कार्यकर्ताओं व विधायकों संग बैठक कर जिले के विकास व अधिकारियों की कार्यप्रणाली के बारे में फीडबैक लेंगे। इसके अनुसार ही मीटिंग में अधिकारियों से सवाल भी करेंगे। इसके जरिए संदेश देने की कोशिश करेंगे कि कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा करने वाले अधिकारियों की खैर नहीं। नई सरकार के गठन के बाद से ही डिप्टी सीएम के तेवर सख्त हैं। इससे अधिकारियों में खलबली मची है।