fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

लाकरधारकों के धरने में पहुंचे विधायक सुशील सिंह, एसपी से की बात, चुनाव तक मामला नहीं निपटा खुद बैठेंगे धरने पर

चंदौली। लाकरधारकों का आंदोलन नित नए रंग लेता जा रहा है। सैयदराजा से भाजपा विधायक सुशील सिंह बुधवार को पीड़ित लाकरधारकों के मिलने धरनास्थल पहुंचे और समस्या सुनने के बाद पुलिस अधीक्षक से बात की और कहा कि लाकरधारियों की तहरीर लेकर तत्काल बैंक प्रबंधक सहित कर्मचारियों के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज कराएं। सभी बैंक कर्मचारियों को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल और पूछताछ की जाए। कहा कि चुनाव तक मामला नहीं निबटा तो खुद भी धरने पर बैठ जाएंगे।

ये है पूरा मामला
30 जनवरी की रात में इंडियन बैंक के 40 लाकरों को गैस कटर से काटकर लगभग 20 करोड़ से अधिक का माल चोरी कर लिया गया। 24 दिन बाद भी मुख्य आरोपित पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। गिरफ्तारी के नाम पर केवल लीपापोती करते हुए ऐसे अपराधियों को पकड़ा है जो प्रत्यक्ष रूप से घटना में शामिल नहीं थे। यही नहीं पुलिस ने इस मामले में बरामद सामग्री और पकड़े गए अपराधियों को वास्तविक बताते हुए बरामद माल में आर्टिफिशियल गहने और ज्वेलरी का उल्लेख किया है। यह एक बहुत ही गंभीर मामला है। इस तरह लाकरधाकरों का पुलिस से विश्वास उठने लगा है। लाकरधारक एक फिर से आंदोलन की रात पर चल पड़े हैं।

आंदोलनकारियों को मिला विधायक का साथ
मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरना देने के साथ ही चुनाव बहिष्कार का ऐलान भी कर चुके हैं। बुधवार को भी धरना जारी है। विधायक सुशील सिंह मौके पर पहुंचे और पीड़ितों की बात सुनकर तत्काल पुलिस अधीक्षक को फोनकर आवश्यक निर्देश दिए। विधायक ने यह भी कहा कि अभी आचार संहिता लगी हुई है। इसलिए वह उनके साथ धरने पर नहीं बैठ सकते। लेकिन अगर निर्वाचन की प्रक्रिया समाप्त होने तक मामले में संतोषजनक कार्यवाही नहीं हुई तो वह पीड़ित लाकरधारियों के साथ मंच साझा करते हुए धरने पर भी बैठेंगे।

Back to top button