चंदौली। सैयदराजा विधानसभा के ककरही मनराजपुर गांव में बुधवार ग्रामीणों ने विधायक सुशील सिंह का शिलापट्ट तोड़कर फेंक दिया। इससे विधायक के समर्थकों में आक्रोश है। एक सप्ताह पूर्व भी ककरैत ग्रामसभा के कोरौती गांव में विधायक का शिलापट्ट तोड़ दिया गया था। विधानसभा चुनाव के दौरान विधायक का शिलापट्ट तोड़े जाने से सियासत गरमा गई है।
विधायक ने मनराजपुर गांव में दो माह पहले निधि से सड़क का निर्माण कराया था। इसका लगभग पांच लाख बजट था। निर्माण पूरा होने के बाद विधायक का शिलापट्ट लगाया गया था। बुधवार को विधायक का शिलापट्ट टूटकर जमीन पर फेंका मिला। वहीं शिलापट्ट के पत्थर पर लाल रंग से क्रॉस का निशान बनाया गया था। इसकी जानकारी होते ही समर्थकों में आक्रोश व्याप्त हो गया। उनकी माने तो यह किसी विरोधी की साजिश है। विधायक की लोकप्रियता से विरोधी घबरा गए हैं। इसलिए ऐसी ओछी हरकतें कर रहे हैं। हालांकि जनता सब जानती है और चुनाव में विकास करने वालों को ही तरजीह देगी। एक सप्ताह पहले भी विधायक कस शिलापट्ट तोड़ा गया था। तब समर्थकों ने इसमें संलिप्त लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की मांग की थी। हालांकि इसको गंभीरता से नहीं लिया गया। इसलिए दोबारा ऐसा वाकया हुआ।
कुछ लोगों को विकास पसंद नहीं है। ऐसे ही लोग ऐसी हरकत कर रहे हैं। क्षेत्र की जनता सब जानती और समझती है। – सैयदराजा विधायक सुशील सिंह