fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाविधान सभा चुनाव

सैयदराजा विधान सभा सीट से विधायक सुशील सिंह और पूर्व विधायक मनोज डब्लू ने किया अपनी जीत का दावा, जानिए क्या बोले दोनों प्रत्याशी

चंदौली। चंदौली की सैयदराजा विधान सभा वह सीट है जहां सबसे कड़े मुकाबले की उम्मीद की जा रही है। यहां बीजेपी और सपा के बीच सीधा मुकाबला है। कौन प्रत्याशी जनता के भरोसे पर खरा उतरा यह 10 मार्च को पता चल जाएगा। बहरहाल दोनों ही प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं।

बड़े अंतर से होगी जीत, सैयदराजा की जनता 10 मार्च को मनाएगी होलीः सुशील सिंह
बीजेपी प्रत्याशी सुशील सिंह अपनी जीत को लेकर खासे आश्वस्त दिख रहे हैं। उनका कहना है कि बड़े अंतर से जीत दर्ज करने जा रहा हूं। सैयदराजा विधान सभा की जनता 10 मार्च को होली मनाएगी। चुनाव में सभी वर्गों का सहयोग मिला है। पिछड़ा वर्ग ने अच्छा सहयोग दिया। जातिवाद से ग्रसित लोगों ने कमल का बटन नहीं दबाया बाकी सबने बीजेपी को वोट दिया। सबका साथ सबका विकास की केंद्र और प्रदेश सरकार की नीति से जनता प्रभावित है।

पैसे नहीं बांट पाए सौदागर, जीत रहा हूं चुनावः मनोज डब्लू
सपा प्रत्याशी मनोज डब्लू का कहना है कि चुनाव जीत चुका हूं। बीजेपी प्रत्याशी जितना वोट पाएंगे उतने वोट से मैं चुनाव जीत जाऊंगा। इस दफा सौदागरों की दाल नहीं गली। पैसे नहीं बांट सके। विकास की हिमायती जनता से सपा को वोट दिया।

Back to top button