fbpx
क्राइमभदोहीराज्य/जिला

विधायक दुष्कर्म मामलाः भोजपुरी गायक ने कहा पैसा लेती थी चली जाती थी

भदोही। बाहुबली विधायक विजय मिश्रा उनके पुत्र विष्णु और पौत्र विकास के खिलाफ वाराणसी निवासी गायिका द्वारा दर्ज कराए गए दुष्कर्म के मामले में गोपीगंज पुलिस साक्ष्य जुटा रही है। पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में भोजपुरी गायक राजेश परदेशी का भी नाम लिया था। बताया कि इसी गायक ने उसकी विधायक से मुलाकात कराई थी। विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही गायब भोजपुरी गायक राजेश परदेशी पुलिस की नोटिस के बाद गुरुवार को अचानक सामने आ गए। उन्होंने कोतवाली पहुंचकर अपना बयान दर्ज कराया। कहा पूर्व में पीड़िता उनके साथ कई सांस्कृतिक और राजनीतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर चुकी है। शाम को पारिश्रमिक लेने के बाद चली जाती थी। कार्यक्रम खत्म होने के बाद कहा जाती, किससे मिलती उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं। बताया कि पिछले चार वर्षों में उन्होंने पीड़िता के साथ कोई कार्यक्रम नहीं किया है।

गायिका ने लगाया सनसनीखेज आरोप

वाराणसी की रहनेे वाली गायिका ने विधायक विजय मिश्रा पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए पिछले दिनों मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि 2014 में विधायक ने अपने यहां एक कार्यक्रम में बुलाया। इस दौरान जब वह कपड़े बदल रही थी तो विधायक चुपके से कमरे में आ गए और दरवाजा बंद करने के बाद डरा-धमका कर उससे साथ दुष्कर्म किया। उन्होंने अपने पुत्र और पौत्र को वापस घर छोड़ने को कहा तो उन दोनों ने भी दुष्कर्म किया।

Leave a Reply

Back to top button