मिर्जापुर। अदलहाट थाना क्षेत्र के नरायनपुर-रायपुर के पास रविवार को गंगा नदी में नाव पलटने से तीन लड़कियां गहरे पानी में समा गईं। मल्लाहों ने तत्परता दिखाते हुए डूब रही एक महिला को बचा लिया। पुलिस गोताखोरों की मदद से लापता लड़कियों की पानी में तलाश कर रही है। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सभी लड़कियां वाराणसी के टिकरी गांव की रहने वाली हैं।
टिकरी गांव निवासी मूसे की दो पुत्रियों गुड़िया और महिमा तथा नखड़ू की पत्नी तथा बेटी आकांक्षा नाव से नदी के पार सुरवा बाबा आश्रम में भंडारे में गई थीं। प्रसाद ग्रहण करने के बाद चारों नाव से वापस आ रही थीं। कल्लू मांझाी का बेटा गोलू नाव चला रहा था। अचानक नाव पलट गई और चारों पानी में डूबने लगीं। नखड़ू की पत्नी को मल्लाहों ने बचा लिया। लेकिन तीन लड़कियां गहरे पानी में समा गईं। हादसे की खबर लगते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों और अन्य माध्यमों से लापता युवतियों की तलाश में जुट गई। हालांकि काफी देर तक वाराणसी और मिर्जापुर पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही।
1 minute read