चंदौली। नगर पंचायत चकिया के वार्ड नंबर एक स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय के वेटिंग हाल में एक अधेड़ व्यक्ति मृत अवस्था में पाया गया। लोगों ने अस्पताल के चिकित्सक को इसकी सूचना दी। सूचना पर पहुंची चकिया कोतवाली पुलिस ने शव को बरामद कर मृतक की शिनाख्त में जुट गई है।
सोमवार को कुछ लोग इलाज कराने अस्पताल पहुंचे तो वेटिंग रूम में एक व्यक्ति पड़ा मिला। उसके शरीर में कोई हरकत नहीं हो रही थी। इस पर लोगों ने चिकित्सकों को जानकारी दी। चिकित्सकों ने उसकी जांच कर मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस डेड बॉडी बरामद कर मृतक की शिनाख्त कर रही है। वहीं अस्पताल में अचानक हुई इस घटना से हड़कंप मच गया।