fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

डीएम से मिलीं मनरेगा महिला मेठ, तीन सूत्री मांग पत्र सौंपा, डीएम से मिला यह आश्वासन

तरुण भार्गव

चंदौली। मनरेगा कार्यों की देखरेख व जियो टैगिंग के लिए ग्राम स्तर पर नियुक्त की चकिया ब्लाक की महिला मेठों का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को जिलाधिकारी ईशा दुहन से मिला। तीन सूत्री मांगों के समर्थन में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर उचित कार्यवाही की मांग की। मेठों ने उत्तर प्रदेश की समस्त महिला मेठों को नियमित रूप से मासिक मानदेय देने के साथ ब्लॉक कर्मी घोषित कर नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान करने, पूर्व में नियुक्त महिला कर्मचारियों के स्थान पर किसी अन्य की नियुक्ति नहीं करने और 20 श्रमिकों से ऊपर के कार्य में महिला मेठों की आवश्यकता के प्रतिबंध को समाप्त करते हुए जियो टैगिंग का पूर्ण अधिकार महिला मेठों को देखकर शासन द्वारा स्मार्टफोन उपलब्ध कराने की मांग की। डीएम ने मांगों को शासन तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया।


ग्राम स्तर पर मनरेगा से संबंधित विकास कार्यों की निगरानी के लिए उत्तर प्रदेश के समस्त गांव में महिला मेठों की नियुक्ति की गई है। बावजूद लालफीताशाही की शिकार महिला कर्मचारियों को अभी तक न तो नियुक्ति पत्र जारी हुआ है और ना ही उनसे जियो टैगिंग व अन्य कार्य कराए जा रहे हैं। साथ 20 श्रमिकों से अधिक के कार्य पर ही केवल महिला मेठ की अनिवार्यता है। इन नियमो के विरोध में महिला मेठ ने जिलाधिकारी से मिलकर समस्या के समाधान की गुहार लगाई। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष किरन सिंह, उर्मिला, कमलावती देवी, रेखा देवी, पूजा, पूनम, निशा, शिव मंगली, आरती, पूनम, प्रेमशिला आदि महिला मेठ मौजूद रहीं ।

Back to top button