चंदौली। मानसून ट्रफ के उत्तर दिशा की ओर स्थानांतरित होने से मौसम ने करवट ली है। कृषि प्रधान जनपद में पिछले दो दिनों से अलग-अलग इलाकों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग का दावा है कि दो दिनों में जिले में 42.50 मिमी बारिश हुई। आने वाले दो-तीन दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा। बारिश के चलते तापमान में गिरावट आई है। अधिकतम तापमान पांच डिग्री गोता लगाने के साथ ही 28.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। इससे उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है।
राज्य कृषि मौसम केंद्र के प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 20 जून को प्रदेश में मानसून प्रवेश कर गया था। इसने 30 जून तक पूरे प्रदेश को अच्छादित कर लिया। इससे जून के अंत में प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में झमाझम बारिश हुई। हालांकि जुलाई के प्रथम सप्ताह में उड़ीसा के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण मानसून द्रोणी के अपनी सामान्य अक्षीय स्थिति से दक्षिण की तरफ मध्य भारत के ऊपर स्थानांतरित हो गया। इससे बंगाल की खाड़ी से आने वाली आर्द्र पुरवा हवा का आवेग थम गया और प्रदेश में वर्षा में व्यापक कमी आई। वर्तमान भू-भौतिकीय व ऊष्मागतिकीय परिस्थितियों के अंतर्गत मानसून द्रोणी के उत्तरी स्थानांतरण के साथ लगभग अपनी सामान्य स्थिति में पहुंचने से प्रदेश में हरदोई से होते हुए राजस्थान के श्री गंगानगर से उत्तर पूर्वी बंगाल की खाड़ी तक विस्तारित हो गया है। इससे आर्द्र पुरवा हवा का आवेग बढ़ने से 20 जुलाई से बारिश का दौर फिर शुरू हो गया। बताया कि आगामी दो-तीन दिनों तक जिले में रुक-रुक कर ऐसे ही बारिश की संभावना है। 20 जुलाई को जिले में सर्वाधिक 40 मिमी. और 21 जुलाई को शाम 05:30 बजे तक 2.5 मिमी. बारिश हुई। जिले में अब तक कुल संचयी वर्षा 248.3 मिमी. के दीर्घावधि औसत के सापेक्ष मात्र 96.5 मिमी. हुई। यह औसत से 61 फीसद कम है।