चंदौली। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर चकिया में गुरुवार को मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता महाशिविर स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. विकास कुमार सिन्हा के नेतृत्व में लगाया गया। शिविर में रोगियों की जांच कर उन्हें दवा व उचित परामर्श दिया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन चकिया ब्लाक प्रमुख शम्भूनाथ यादव ने किया। वहीं डा विकास कुमार सिन्हा ने कहा कि मानसिक बीमारी से जुड़ी भ्रांतियों को दूर कर ऐसे रोगियों का इलाज जरूरी है। मानसिक रोग विशेषज्ञ डा ने बताया कि जीवन को मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए दूसरों से तुलना नहीं करें बल्कि खुद को संतुष्ट रखें। उन्होंने कहा कि मानसिक विकार से ग्रसित व्यक्ति को झाड़-फूंक के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए। उसे मानसिक रोग विशेषज्ञ को दिखाकर इलाज कराना चाहिए। क्योंकि इलाज कराने से ही मानसिक बीमारियों से छुटकारा मिलेगा। मानसिक रोगियों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा मिल रही है। मानसिक रोग के लक्षण व बचाव के उपायों का प्रचार-प्रसार करायें। बिमारी के लक्षण बताते हुए मनोचिकित्सक डा नितेश सिंह ने कहा कि नींद न आना, तनाव, घबराहट, जीवन के प्रति निराशा, डर लगना, व्यवहार में अचानक तेजी आना आदि मानसिक रोग की देन हो सकता है। इनका चेकअप कराकर इलाज कराएं। शिविर में कोविड टीकाकरण भी किया गया। इस दौरान डा. एस एन सिंह, डा. जयराम, डा. अंशुल सिंह, डा. विनोद गुप्ता, डा. वंदना सिंह, डा. शिवप्रकाश, डा. अवधेश, डा. अजय कुमार, सीडीपीओ राकेश बहादुर, संतोष कुमार, बीपीएम अखिलेश कुमार, बीसीपीएम बृजेश कुमार, विनोद कुमार मौजूद रहे।
1 minute read