
चंदौली। मुगलसराय विधानसभा से निर्दल उम्मीदवार के तौर पर मैदान में डटे किंग भाई समाजसेवक उर्फ इनायतुल्लाह खान प्रमुख उम्मीदवारों को चुनौती दे रहे हैं। रविवार को व्यासपुर साहुपुरी स्थित आवास पर मीडिया से मुख़ातिब हुए। बताया कि उनका चुनाव चिन्ह् ‘‘बाल्टी’’ है। बाल्टी से ही विकास से अछूते मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बहाएंगे। बताया कि पिछले एक दशक से मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र के 149 गांवों में सक्रिय रूप से जनता की आवाज बुलन्द कर रहे हैं। प्रतिनिधि चाहे जो भी रहा हो या फिर सरकार चाहे जिसकी भी रही हो लेकिन निःस्वार्थ भाव से जनता की सेवा में तत्पर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब सरकारें जनता सेवा मिशन में फेल हो गईं उस वक्त भी उन्होंने और उनके सहयोगियों ने क्षेत्र में उतर कर जनता की समर्पित भाव से सेवा की। इस मिशन के साथ राजनीति में उतर रहे हैं कि ‘वादा नहीं काम करेंगे, जनता का सम्मान करेंगे। खुद को जनता का प्रत्याशी बताया। कहा कि चुनाव जीतने के बाद उनकी प्राथमिकता में सतपोखरी व साहूपुरी क्षेत्र मेंस्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना और समेचे क्षेत्र का विकास शामिल रहेगा।