fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

चंदौली में 1.32 करोड़ से 23 स्कूलों में बनेंगे दिव्यांग शौचालय व फर्नीचर, मंत्रालय को भेजेंगे प्रस्ताव

चंदौली। अल्पसंख्यकों की बाहुल्यता वाले परिषदीय व माध्यमिक विद्यालयों में सुविधाओं का विकास किया जाएगा। 23 स्कूलों में दिव्यांग शौचालय व फर्नीचर के लिए 1.32 करोड़ का प्रस्ताव बनाकर अनुमोदन के लिए अल्पसंख्यक कल्याण व वक्फ विभाग के माध्यम से अल्पसंख्यक मंत्रालय को भेजा जाएगा। इसको लेकर जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को अधिकारियों की बैठक कलेक्ट्रेट में हुई। इसमें प्रस्ताव बनाकर अनुमोदन के लिए भेजने पर सहमति बनी।

 

 

जिले में अल्पपसंख्यक बाहुल्यता वाले नियामताबाद ब्लाक के क्लस्टर में स्थित माध्यमिक व परिषदीय स्कूलों में भौतिक संरचना के विकास के लिए 132.54 लाख के प्रस्ताव वितीय स्वीकृति हेतु अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग लखनऊ के माध्यम से अल्पसंख्यक कल्याण म॔त्रालय भारत सरकार को भेजने पर सहमति बनी। इसको लेकर ड़ीएम के नेतृत्व में आयोजित जनपद स्तरीय समिति की बैठक में निर्णय लिया गया। इस धनराशि से विकास खंड क्षेत्र के 23 विद्यालयों में दिव्यांग शौचालय व फर्नीचर (बच्चों के डिस्क/ब्रेक) तथा राजकीय इंटर कालेज, राजकीय बालिका छात्रावास के बाउंड्री वाल आदि का निर्माण कराया जाएगा।

 

डीएम ने नवीन प्रस्ताव पर दिया जोर

डीएम ने नई गाइडलाइन के अनुसार 15 किमी के रेडियस में अल्पसंख्यक कलस्टर चिह्नित कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को नए प्रस्ताव बनाकर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। कहा कि जहां अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की बाहुल्यता वाले इलाके चिह्नित कर, वहां विकास की संभावनाओं पर निर्माण कार्य के लिए प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध कराएं। बैठक में सीडीओ अजितेंद्र नारायण,  सीएमओ डा. वाईके राय, डीआईओएस डा. वीपी सिंह, बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह, डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे व अन्य रहे।

 

Back to top button