चंदौली। विधानसभा में चुनाव में राजनीति के मजे-मझाए खिलाड़ी मैदान में हैं तो युवा भी पीछे नहीं। मुगलसराय, सकलडीहा व सैयदराजा विधानसभा से चार युवा प्रत्याशी चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे हैं। 25 से लेकर 36 साल के ये युवा अपनी ऊर्जा और सक्रियता की वजह से राजनीतिक दिग्गजों के लिए चुनौती बने हुए हैं।
पीडीडीयू नगर के काली महाल निवासी 25 वर्षीय शैलेष विकासशील इंसान पार्टी से चुनाव मैदान में हैं। आईटीआई डिग्री धारक युवा प्रत्याशी के पास लगभग 24 लाख की संपत्ति है। उनकी शिक्षा-दीक्षा कोई खास नहीं। बिहार बोर्ड से हाईस्कूल की परीक्षा पास करने के बाद उन्होंने मीरजापुर से आईटीआई किया था। मुगलसराय विधानसभा से दावेदारी कर प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों और राजनीतिक धुरंधरों से दो-दो हाथ करने के लिए खड़े हो गए हैं।
सकलडीहा विधानसभा से ताल ठोक रहे रविकांत की आयु अभी 26 साल है। वे रइयां गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने स्नातक तक की शिक्षा पूरी की है।
सैयदराजा विधानसभा से जनता राज पार्टी के उम्मीदवार महेश कुमार ने अभी तक जीवन के 31 बसंत देखे हैं। उन्होंने हाट सीट सैयदराजा से नामांकन कर विधायक बनने के लिए अपनी दावेदारी पेश की है।
इसी तरह मुगलसराय से सपा प्रत्याशी चंद्रशेखर यादव अभी 35 वर्ष के हैं। पार्टी ने राजनीतिक दिग्गजों को दरकिनार करते हुए समाजवादी छात्र सभा से जुड़े रहे युवा चंद्रशेखर को प्रत्याशी बनाया है। चंद्रशेखर को युवाओं का काफी समर्थन भी मिल रहा है।
चारों विधानसभा से 43 उम्मीदवार मैदान में
जिले की चारों विधानसभा सीट से 43 प्रत्याशी उम्मीदवार हैं। अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित चकिया विधानसभा में 10, मुगलसराय में 13, सकलडीहा में नौ और सैयदराजा में 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। कुल 45 प्रत्याशियों के नामांकन वैध पाए गए थे। इसमें दो प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया। चारों विधानसभा में अब 43 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा।