
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के पटनवा गांव में मंगलवार की शाम 31 वर्षीय विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंसे से लटकता मिला। ससुरालवालों ने विवाहिता के आत्महत्या करने की बात कही जबकि मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर प्रताड़ित करने और हत्या का आरोप लगाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जौनपुर जिले के पनिहर गांव निवासी प्रियंका सिंह की शादी दिसंबर 2015 में पटनवा गांव निवासी शिवशंकर सिंह के पुत्र प्रवीण सिंह के साथ हुई थी। मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में प्रियंका का शव फंदे से लटकता मिला। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। वहीं मृतका के भाई अजय सिंह का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। वह फोन करते रोती थी और पूरी बात बताती थी। जब कभी पुलिस में शिकायत करने की बात आती तो कहती थी कि समझा दीजिए लेकिन पुलिस में शिकायत मत करिए। अजय सिंह ने आरोप लगाया कि उनकी बहन की हत्या की गई है। उन्होंने वीडियो जारी करते हुए एसपी से कार्रवाई की मांग की है। मृतका की चार वर्ष की एक बच्ची है। औद्योगिक नगर चाौकी प्रभारी दीनदयाल पांडेय ने बताया कि घटना के संबंध में किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है। मजिस्ट्रेट के आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।