वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम के बाद अब रोहनिया स्थित शूलटंकेश्वर महादेव मंदिर, कैथी स्थित मारकण्डेय महादेव व पांचो शिवाला को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा। शनिवार को रायफल क्लब में जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक में प्रस्ताव तैयार करने का निर्णय लिया गया। तय हुआ कि अबकी महाशिवरात्रि महोत्सव भव्यता से मनाया जाएगा।
बनेगा पर्यटन हेल्प डेस्क
जनप्रतिनिधियों की ओर से आए सुझाव पर जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर आने वाले विभिन्न राज्यों के पर्यटकों के दृष्टिगत एक पर्यटन हेल्प डेस्क बनाने का निर्देश दिया। प्रमुख जगहों पर पर्यटन विभाग के सूचना केंद्र एवं काउंटर बनाएं जाएं। घाटों पर शौचालय व बायो टायलेट्स की स्थापना की जाए। गहराई वाले स्नान घाटों पर एंक्लोजर बनाने के साथ चेतावनी सूचक बोर्ड लगाए जाएंगे।
एडेवेंचर टूरिज्म होगा विकसित
पर्यटकों के पथ प्रदर्शन के लिए स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएं जो यात्राओं व मंदिरों में दर्शन कराने के साथ स्थलों के महत्व से परिचित कराएं। होटल निर्माण के प्रस्ताव पर पेंडेंसी खत्म करने का निर्देश उप निदेशक पर्यटन को दिया। विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने एडवेंचर टूरिज्म विकसित करने पर बल दिया। इसके लिए एडवेंचर टूर आपरेटरों को आमंत्रित करने का विचार बना।
मीरघाट का नाम विसालक्ष्मी घाट करने का सुझाव
अजगरा विधायक टी. राम ने कहा, विभिन्न स्थलों पर पर्यटन केंद्र स्थापित किए जाएं। स्वागतम् के अभिषेक शर्मा ने मीरघाट का नाम विशालाक्षी घाट करने का सुझाव दिया। जिलाधिकारी ने प्रस्तावों पर विचार को समिति बनाने का निर्देश दिया। जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ने भी विचार रखे।
इन मंदिरों का होगा जीर्णोद्धार व सुंदरीकरण
बैठक में सारंगनाथ शिव मंदिर, मध्य मध्यमेश्वर मंदिर, ओम शांति आश्रम चैरिटेबल ट्रस्ट गंगा घाट के साथ ही तिलभांडेश्वर मंदिर परिक्षेत्र, सुंदरपुर, सोनिया, सिगरा, शिवपुरवा, बजरिया व रामनगर के विभिन्न मंदिरों के जीर्णोद्धार व सुंदरीकरण और मां नटकेश्वरी भवानी मंदिर के पर्यटन विकास पर सहमति बनी।
इनके लिए श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, पिंडरा विधायक डा. अवधेश सिंह, कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव व रोहनिया विधायक डा. सुनील पटेल ने प्रस्ताव दिए थे। बैठक में एडीएम प्रोटोकाल बच्चू लाल, अपर नगर आयुक्त दुष्यंत कुमार, बीएसए अरविंद पाठक, उपनिदेशक पर्यटन प्रीति श्रीवास्तव, पर्यटन अधिकारी कीर्तिमान श्रीवास्तव समेत विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।