fbpx
Uncategorizedचंदौली

लाल रेखा पार करने वाले दुकानदारों पर होगी कार्रवाई, यातायात व्यवस्था सुचारू करने में जुटा महकमा

चंदौली। पीडीडीयू नगर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए कवायद में यातायता विभाग जुटा हुआ है। विभाग ने जीटी रोड पर दोनों तरफ लाल लाइन बनवा दी है। दुकानदारों व ठेले-खुमले वालों को रेखा के अंदर ही दुकानें लगाने की हिदायत दी गई है। इसका अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तय है।

सीओ यातायात रघुराज, ईओ कृष्णचंद, टीआई श्यामजी यादव के नेतृत्व में यातायात विभाग की टीम ने शुक्रवार की सुबह नगर में भ्रमण किया। इस दौरान जीटी रोड के दोनों तरफ लाल रेखा बनाई गई। दुकानदारों, ठेले-खुमचे वालों को लाल रेखा के अंदर ही रहने की हिदायत दी गई है। ई रिक्शा व मैनुअल रिक्शा के लिए मेन रोड पर स्थान चिह्नित किया गया। चालकों को निर्धारित स्थल पर ही वाहन खड़ाकर सवारी बैठाने के लिए कहा गया। पुलिसकर्मियों ने नगर में जहां कहीं ठेला सड़क की तरफ थे, उनको लाल लाइन के अंदर करवाया। दुकानदारों को निर्देशित किया गया कि किसी भी सूरत में दुकान का सामान निकालकर सड़क की तरफ न रखें। सीओ ने बताया कि यातायात की सुगमता के लिए 100 ट्रैफिक बार्स सड़कों के दोनो तरफ लगाए जाएंगे। नो पार्किंग जोन का कड़ाई के साथ पालन कराया जाएगा।

शिफ्ट होगी फल मंडी
पीडीडीयू नगर की फल मंडी अब शिफ्ट होकर चंदासी पुलिस चौकी के पास जाएगी। नगर पालिका प्रशासन की ओर से पुलिस चौकी के पास स्थान चिह्नित कर लिया गया है। माना जा रहा कि फल मंडी हटने से जाम की समस्या समाप्त हो जाएगी।

Back to top button