fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : इन्वेस्टर्स समिट के प्रचार-प्रसार में जुटे शिक्षण संस्थान, कुलपति बोले- यूपी में सुशासन से उद्यमियों में जगा विश्वास

चंदौली। क्षेत्र के पंचफेड़वां स्थित एसबीआरएस ग्रुप आफ एजुकेशन इंस्टीच्यूट में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के कुलपति नरेंद्र कुमार तनेजा ने लखनऊ में आयोजित होने वाले इन्वेस्टर्स समिट को लेकर चर्चा की। उन्होंने प्रदेश में निवेश की संभावनाओं व रोजगार की स्थिति के बारे में विस्तार से बताया।

 

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने उद्यमियों के निवेश हेतु सुरक्षित माहौल दिया है। प्रदेश में कानून व्यवस्था और सुशासन के माहौल से उद्यमियों में विश्वास जगा है। प्रदेश में उद्यम लगाने के अनुकूल माहौल हेतु सड़को, रेलों, हवाई अडडों सहित मूलभूत अवसंरचनात्मक विकास तेजी से हुए हैं। प्रदेश में उद्यम लगाने हेतु प्रक्रियाओं को सहज एवं सरल बना दिया गया है। उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से प्रदेश को उद्योग एवं सेवा के बहुत बड़े क्षेत्र में परिवर्तित किया जा रहा है। इस परिवर्तन में हमारी युवा पीढ़ी भी सम्मिलित हो सके। इसके लिए कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से प्रदेश में लगभग 15 लाख करोड़ रुपये का निवेश आने की संभावना है। इससे लगभग 60 लाख नए रोजगार के अवसर सृजित होंगे। इसके लिए हमारी नई पीढ़ी तैयार हो उसके लिए आवश्यक है कि उनकी शिक्षा अनुकूल हो तथा उनके मन मस्तिष्क में यह बात आनी चाहिए कि वे उद्योग एवं सेवा के क्षेत्र में जुड़ें। युवा वहां पर न केवल रोजगार प्राप्तकर्ता बनें, बल्कि रोजगार प्रदाता भी बनें। इसके अलावा उपायुक्त उद्योग, अग्रणी जिला प्रबंधक, आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य, कौशल विकास रोजगार सहायता आदि ने रोजगार/ स्वरोजगार से संबंधित योजनाओं और अवसर के विषय में छात्र छात्राओं को जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव, एडीएम उमेश मिश्र समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

 

Back to top button