वाराणसी। घने कोहरे के कारण बुधवार सुबह सड़क पर खड़े एक ट्रक में तेज रफ्तार से आ रहे दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में खड़े ट्रक के चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं टक्कर मारने वाले ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को ट्रक से निकाला और अस्पताल भेज दिया। दूसरे ट्रक के मृत चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
खलासी के शरीर में घुस गई लोहे की रॉड
जानकारी के अनुसार, हादसा फूलपुर थाना क्षेत्र में चुप्पेपुर के पास हाईवे पर हुआ। बुधवार सुबह वाराणसी से जौनपुर की तरफ जा रहे चावल लदे ट्रक के खलासी दीपक यादव (25) को शौच लगी तो चालक ने ट्रक रोक दिया। चालक सीट पर बैठा रहा जबकि दीपक शौच करने चला गया। थोड़ी देर बाद खलासी जब ट्रक पर चढ़ तो पीछे से आ रहे सीमेंट लदी ट्रक ने उसके ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में लोहे का एक रॉड खलासी दीपक के शरीर में घुस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
स्टेयरिंग और सीट के बीच में फंस गया ड्राइवर, बुरी तरह घायल
टक्कर इतनी जोरदार थी कि दूसरे ट्रक का चालक शाहिद निवासी बेरचा जिला साझापुर मध्यप्रदेश, स्टेयरिंग और सीट के बीच में फंस गया। उसका पैर बुरी तरह से दब गया। हादसे की सूचना पर पहुंची फूलपुर पुलिस ने JCB की मदद से घायल चालक को बाहर निकाला। पुलिस के अनुसार, घने कोहरे के कारण चालक सड़क पर खड़े ट्रक को देख नहीं पाया। मृत खलासी दीपक यादव प्रतापगढ़ जिले के किसीकरी गांव निवासी था।