fbpx
क्राइमचंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

तमंचा की नोंक पर ओमप्रकाश सिंह से हुई थी छिनैती, मामले की जांच में जुटी बलुआ पुलिस

चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के बेला गांव में शुक्रवार की रात में बदमाशों ने तमंचा दिखाकर वैद्य ओमप्रकाश सिंह से करीब 30 हजार नकदी, मोबाइल व बैग में रखा कागजात व किताब छीन लिया। वही मोबाइल कुछ दूरी पर फेंक फरार हो गये। सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने छानबीन किया।

बेला गांव के रहने वाले ओमप्रकाश सिंह वैद्य हैं। शुक्रवार को वे सादात से अपनी कार से रात में लौट रहे थे। बेला गांव में घुसते ही फुलवरिया के बीच में दो पहिया गाड़ी से बदमाशों ने कार को ओवरटेक कर दिया। तमंचा के बल पर छिनैती की घटना को अंजाम देकर फरार हो गये।

इसके बाद घबराये ओमप्रकाश ने तत्काल बलुआ थाने पर जाकर सूचित करते हुए तहरीर लिखकर दिया। रात में ही पुलिस पहुचकर छानबीन किया। मोबाइल 20 मीटर दूरी पर मिला। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्यवाही शुरू कर दी।

इस संदर्भ में बलुआ इंस्पेक्टर विनोद मिश्रा का कहना है कि मामले में तहरीर मिली है, जल्द ही कार्रवाई करके मामले में खुलासा किया जाएगा।

Back to top button