- सोशल मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुंचने की मंशा एक्स, फेसबुक, ह्वाट्सएप के जरिये पूछ सकते हैं सवाल आयोग की नई पहल से जनता को होगी काफी सहूलियत मतदाताओं को जागरूक करेगी आयोग की डिजिटल पहल
- सोशल मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुंचने की मंशा
- एक्स, फेसबुक, ह्वाट्सएप के जरिये पूछ सकते हैं सवाल
- आयोग की नई पहल से जनता को होगी काफी सहूलियत
- मतदाताओं को जागरूक करेगी आयोग की डिजिटल पहल
चंदौली। लोकसभा चुनाव के दौरान अपनी जिज्ञासाओं को शांत करने और सवालों के जवाब के लिए लोगों को भटकना नहीं होगा। उत्तरा उनके सभी सवालों के उत्तर देगा। निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को उत्तरा शुभंकर का विमोचन किया। इसके जरिये जन-जन तक पहुंचने की मंशा है। वहीं मतदाताओं को जागरूक भी किया जा सकेगा।
इस डिजिटल शुभंकर के माध्यम से, मतदाता एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और यूट्यूब पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी के आधिकारिक हैंडल्स के जरिए अपने प्रश्न पूछ सकेंगे। ’उत्तरा’ प्रत्येक दिन डिजिटल वीडियो के माध्यम से इन प्रश्नों के उत्तर प्रदान करेगा। इस पहल का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को अधिक से अधिक जागरूक कर मतदान के लिए प्रेरित करना है। ’उत्तरा’ के विमोचन के साथ, उत्तर प्रदेश में मतदाता जागरूकता और डिजिटल संवाद में एक नया अध्याय जुड़ गया है। इस अभिनव प्रयास से मतदाताओं की जिज्ञासाओं का डिजिटल समाधान किया जाएगा।