चंदौली। लोकसभा चुनाव के लिए पिछले दो माह से चल रहा प्रचार-प्रसार का शोर गुरुवार की शाम थम जाएगा। इसके बाद किसी भी प्रचार को किसी भी तरह के प्रचार-प्रसार की अनुमति नहीं होगी। वहीं उनके बाहरी समर्थकों को भी जिला छोड़कर वापस जाना होगा। यदि जिले में पाए गए तो उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई तय है।
जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी फुंडे ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार 30 मई की शाम से लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार की प्रक्रिया बंद हो जाएगी। यदि किसी प्रत्याशी को विज्ञापन आदि प्रकाशित कराना है तो उसे इसके लिए आयोग के मानक के अनुरूप अनुमति लेनी होगी। बिना अनुमति विज्ञापन प्रसारित कराने वालों पर कार्रवाई हो सकती है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराया जाएगा। प्रचार-प्रसार बंद होने के बाद यदि कोई भी बाहरी व्यक्ति जिले में घूमता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई तय है।