fbpx
चंदौलीचुनाव 2024

Loksabha Election 2024 : जिले में सात मई से अधिसूचना, 14 तक होगा नामांकन

15 को नामांकन पत्रों की जांच और 17 को होगी नाम वापसी एक जून को बूथों पर होगा मतदान, चार को आएंगे परिणाम कलेक्ट्रेट में होगा प्रत्याशियों का नामांकन, बनेंगे तीन चेकिंग प्वाइंट नवीन मंडी स्थल में होगी मतगणना, सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी

  • 15 को नामांकन पत्रों की जांच और 17 को होगी नाम वापसी
  • एक जून को बूथों पर होगा मतदान, चार को आएंगे परिणाम
  • कलेक्ट्रेट में होगा प्रत्याशियों का नामांकन, बनेंगे तीन चेकिंग प्वाइंट
  • नवीन मंडी स्थल में होगी मतगणना, सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी

 

चंदौली। जिले में अंतिम चरण में एक जून को मतदान होगा। प्रत्याशियों के नामांकन की अधिसूचना सात मई को जारी होगी। नामांकन की प्रक्रिया 14 मई तक चलेगी। वहीं 15 को नामांकन पत्रों की जांच और 17 को नाम वापसी होगी। इसको लेकर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी फुंडे व पुलिस कप्तान डा. अनिल कुमार ने शनिवार को सुरक्षा व्यवस्था समेत अन्य पहलुओं से नामांकन व मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान जरूरी निर्देश दिए।

 

अधिकारियों ने नामांकन व मतगणना स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए। नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में बैरिकेडिंग कराई जाएगी। सुरक्षा के दृष्टिकोण से तीन चेकिंग प्वाइंट बनाए जाएंगे। वहीं प्वाइंटवार जवानों की ड्यूटी लगाई जाएगी। डीएम ने मतगणना स्थल की साफ-सफाई के लिए निर्देशित किया। डीएम ने कहा कि 7 मई से निर्वाचन की अधिसूचना जारी हो जाएगी। नामांकन से संबंधित सभी कार्य कलेक्ट्रेट परिसर से संपादित किया जाएगा। 14 मई तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी। 15 को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 17 मई को नाम वापसी होगी। एक जून को मतदान के बाद सभी इवीएम को नवीन मंडी समिति में सुरक्षित जमा कराया जाएगा। इसी परिसर में मतगणना कार्य संपन्न कराया जाएगा। पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी रखने की व्यवस्था की जाएगी। सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जाएगा।

 

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कलेक्ट्रेट के नामांकन कक्ष में बैरिकेडिग कराई जाएगी। सीसीटीवी लगाया जाएगा तथा वीडियोग्राफी/ रूट आदि की व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा। लोकसभा निर्वाचन-2024 को निर्वाचन आयोग के मंशानुरूप शांतिपूर्ण, निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। कट्रोल रूम से लगातार निगरानी की जाएगी। कलेक्ट्रेट परिसर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को कड़ी सुरक्षा के बीच से गुजरना होगा। चेकिग के लिए तीन प्वाइंट बनाए जाएंगे। बाहर की भी बैरीकेटिंग एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं पर पूरा ध्यान दिया जाएगा, ताकि नामांकन स्थल पर भीड़ एकत्रित न होने दी जाए। निरीक्षण के दौरान एडीएम एफ़आर, एडीएम जे, अपर पुलिस अधीक्षक सदर, एसडीएम सदर,क्षेत्राधिकारी सदर आदि अधइकारी मौजूद रहे।

Back to top button