- 14 मई तक चलेगी नामांकन की प्रक्रिया, 15 को होगी जांच 17 मई को नाम वापसी, एक जून को जिले में होगा मतदान नामांकन के मद्देनजर कलेक्ट्रेट में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
- 14 मई तक चलेगी नामांकन की प्रक्रिया, 15 को होगी जांच
- 17 मई को नाम वापसी, एक जून को जिले में होगा मतदान
- नामांकन के मद्देनजर कलेक्ट्रेट में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
चंदौली। लोकसभा के लिए नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई। हालांकि पहले दिन किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया। वहीं 25 ने नामांकन पत्र खरीदा। 14 मई तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी। 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी। वहीं 17 मई को नाम वापसी और एक जून को जिले में मतदान होगा। 4 जून को मतगणना के बाद परिणाम आएंगे। नामांकन के दौरान कलेक्ट्रेट में सुरक्षा के पुख्ता इंताजम किए गए हैं।
इन्होंने खरीदा पर्चा
नामांकन के पहले दिन रामगोबिंद प्रजापति (समझदार पार्टी), गोपाल (इंडिपेंडेंट पार्टी), रविशंकर (इंडिपेंडेंट पार्टी), संजय कुमार सिंह (जय हिन्द नेशनल पार्टी), सर्वेश कुशवाहा (भारतीय जनता पार्टी) प्राप्तकर्ता, जवाहर (प्रगतिशील मानव समाज पार्टी), उर्मिला इंडिपेंडेंट पार्टी, लियाकत अली इंडिपेंडेंट पार्टी, सोभनाथ (भागीदारी पार्टी P), हेमंत कुशवाहा (जय भारत समता पार्टी), दिलीप कुमार सिंह (भारतीय जवान पार्टी), मदन लाल कुशवाहा (निर्दल), लक्ष्मन सिंह (निर्दल), लक्ष्मी नारायण मिश्र (जनता राज पार्टी), दयाशंकर सिंह (समाजवादी पार्टी) प्राप्तकर्ता, मृत्युंजय पांडेय (परशुराम रेजीडेंट पार्टी), नागेंद्र पांडेय (राष्ट्रीय विकास मंच पार्टी), द्वीपेंद्र कुमार सिंह (राष्ट्रीय संचार दल), सत्येन्द्र (बहुजन समाज पार्टी), राकेश विश्वकर्मा (मौलिक अधिकार पार्टी), मुरलीधर श्रीवस्तव (लोकतांत्रिक जनवादी पार्टी), पदमा किन्नर (इंडियन नेशनल समाज पार्टी), अनमोल सिंह (निर्दल), कपिलदेव यादव (निर्दल) और सुजीत कुमार मिश्र (समाज विकास क्रांति पार्टी) ने नामांकन पत्र खरीदा।