fbpx
चंदौलीचुनाव 2024राज्य/जिला

Loksabha Election 2024 : चंदौली में ट्रैक्टर से बुलडोजर तक, नामांकन में दिखे प्रत्याशियों के विविध रूप, समर्थकों में दिखा उत्साह

कोई ट्रैक्टर से नामांकन करने पहुंचा, तो किसी का निकला बुलडोजर जुलूस भाजपा व सपा उम्मीदवारों ने दाखिला किया पर्चा, मुख्यालय पर रही गहमागहमी बीजेपी की ओर से मुख्यालय पर जनसभा, पार्टी के बड़े नेताओं का हुआ जुटांव 

चंदौली, प्रत्याशियों का नामांकन, भाजपा और सपा
  • कोई ट्रैक्टर से नामांकन करने पहुंचा, तो किसी का निकला बुलडोजर जुलूस भाजपा व सपा उम्मीदवारों ने दाखिला किया पर्चा, मुख्यालय पर रही गहमागहमी बीजेपी की ओर से मुख्यालय पर जनसभा, पार्टी के बड़े नेताओं का हुआ जुटांव 
  • कोई ट्रैक्टर से नामांकन करने पहुंचा तो किसी का निकला बुलडोजर जुलूस
  • भाजपा व सपा उम्मीदवारों ने दाखिला किया पर्चा, मुख्यालय पर रही गहमागहमी
  • बीजेपी की ओर से मुख्यालय पर जनसभा, पार्टी के बड़े नेताओं का हुआ जुटांव 

 

चंदौली। भाजपा, सपा समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने शुक्रवार को अक्षय तृतीया के दिन शुभ मुहुर्त में नामांकन किया। इस दौरान कोई ट्रैक्टर से नामांकन करने पहुंचा तो कहीं बुलडोजर से जुलूस निकाला। नामांकन के दौरान प्रत्याशियों व उनके समर्थकों के तरह-तरह के रूप देखने को मिली। इस दौरान मुख्यालय पर गहमागहमी रही।

चंदौली से बीजेपी से लोकसभा प्रत्याशी व वर्तमान सांसद डा. महेंद्रनाथ पांडेय ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान भाजपाइयों ने मुख्यालय पर बुलडोजर जुलूस निकाला। बुलडोजर पर सवार समर्थकों में खासा उत्साह दिखा। वहीं जय जवान जय किसान पार्टी के प्रत्याशी समर्थकों संग ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचे।

 

दरअसल, माह के दूसरे शनिवार की वजह से कल 11 मई व रविवार 12 मई को नामांकन बंद रहेगा। ऐसे में अधिकांश प्रत्याशियों ने शुक्रवार को पर्चा दाखिल किया। इसमें भाजपा व सपा प्रत्याशी भी शामिल रहे। दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के साथ समर्थकों की भीड़ रही। बीजेपी की ओर से मुख्यालय पर जनसभा का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष, प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री समेत पार्टी के बड़े नेताओं का जमावड़ा रहा।

Back to top button