fbpx
चंदौलीचुनाव 2024

Loksabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, डीएम ने मजिस्ट्रेटों संग की मीटिंग, दिए निर्देश

चंदौली। जिले में अंतिम चरण में एक जून को मतदान होगा। मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे से शुरू होगी। चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट संग मीटिंग की। इस दौरान मजिस्ट्रेटों को जरूरी निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व पारदर्शी ढंग से चुनाव कराने में जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट की अहम भूमिका होती है। ऐसे में सभी सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट भ्रमण कर शांति पूर्ण तरीके से मतदान कराएं। वे अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले प्रत्येक मतदान केंद्र का दौरा कर लें। समस्त जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट को उनके दायित्वों को विस्तृत जानकारी दी गई। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुरूप निर्वाचन प्रक्रिया को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराया जाए। डीएम ने कहा कि सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट आदर्श आचार संहिता का पालन करेंगे तथा अपने-अपने क्षेत्र के बूथों का भ्रमण कर वहां पर संपूर्ण व्यवस्थाएं ससमय दुरस्त कराएंगे, मतदान बूथ पर शीतल पेयजल, साफ-सफाई, छाया आदि व्यवस्थाएं अवश्य रहे।

 

उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों/कर्मचारियों का कार्य, व्यवहार एवं आचरण पारदर्शी होना आवश्यक है, जिससे निर्वाचन जैसी संवेदनशील प्रक्रिया के लिये जिला प्रशासन के प्रति जन सामान्य, पार्टी पदाधिकारियों तथा प्रत्याशियों का विश्वास बना रहे। इस दौरान जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों ने प्रतिभागियों को चुनाव के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के विभिन्न नियमों और दिशा-निर्देशों के क्रियान्वयन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बैठक के दौरान प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी सदर हर्षिता सिंह सहित समस्त आर ओ एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट/जोनल मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।

Back to top button