चंदौली। लोकसभा चुनाव ताल ठोंक रहे प्रत्याशियों के चुनावी खर्च के पाई-पाई का हिसाब रखा जा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से प्रत्याशियों की ओर से अब तक किए गए खर्च का ब्योरा सार्वजनिक किया गया है। इसमें बीजेपी के महेंद्रनाथ पांडेय सबसे आगे हैं। वहीं सपा के वीरेंद्र सिंह दूसरे स्थान पर और बसपा प्रत्याशी तीसरे स्थान पर हैं।
जानिये किसने कितना खर्च किया
- महेन्द्र नाथ पाण्डेय – 2250000 रुपये खर्च
2 . वीरेन्द्र सिंह – 1026000 रुपये खर्च
3 . सतेंद्र – 830000 रुपये खर्च
4 . राम गोविंद – 41410 रुपये
5 . शोभनाथ – 45059 रुपये
6 . संजय कुमार सिन्हा – 50000 रुपये
7 . संतोष कुमार – 42100
8 . शेर सिंह 31000 रुपये
9. राजेश विश्वकर्मा – 27180 रुपये
10 . अरविंद पटेल – 25000 रुपये