fbpx
चंदौलीचुनाव 2024

Loksabha Election 2024 : निर्दल प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरेंगे गोपाल बिंद, उठाया गंभीर मुद्दा

चंदौली। लोकसभा चुनाव में गोपाल बिंद निर्दल प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरेंगे। उन्होंने गोधना हाईवे चौराहा पर कैंप कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने बिंद समेत 17 जातियों के लिए आरक्षण का मुद्दा उठाया। चेताया कि इस मुद्दे को लेकर सड़क से संसद तक संघर्ष किया जाएगा।

 

उन्होने कहा कि धीवर, कहार, कश्यप, केवट, मल्लाह, बिन्द, निषाद, कुम्हार, प्रजापति आदि जातियों को अनुसूचित जाति का आरक्षण देने की मांग काफी दिनों से हो रही है, लेकिन सरकारें इस पर ध्यान नहीं दे रही हैं। ऐसे में उन्होंने खुद मैदान में उतरने का निर्णय लिया है। कहा कि 1994 से लेकर आज तक सभी प्रदेश सरकारों में केंद्र सरकारों व विभिन्न संस्थाओं ने उक्त 17 जातियों को अनुसूचित जाति का दर्जा देने की दलीलें दी हैं, लेकिन इस दिशा में कोई पहल नहीं की गई। कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया।

Back to top button