वाराणसी। वाराणसी में जी-20 सम्मेलन के लोगो का अनावरण शनिवार को किया जाएगा। मानव श्रृंखला बनाकर सिगरा स्टेडियम में जी-20 का लोगो बनाया जाएगा। जिला प्रशासन और नगर निगम के सहयोग से सुबह 9 बजे से वॉकथान का आयोजन किया गया है।सिगरा स्थित रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर से शुरू होकर वॉकथान साजन तिराहा, फातमान, मलदहिया पटेल प्रतिमा से होकर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में गांधी प्रतिमा पर जाकर समाप्त होगा।
शहर के जनप्रतिनिधियों की ओर से हरी झंडी दिखाकर वॉकथान को रवाना किया जाएगा। नगर निगम की ओर से महत्वपूर्ण स्थानों पर 20 देशों के झंडे लगाए जाएंगे। सभी चौराहों से स्वच्छता आधारित संदेश प्रसारित होंगे। शहर के प्रमुख स्थानों पर जी-20 से जुड़े बोर्ड लगाए जाएंगे। पूरे रास्ते में पीएसी बैंड पर देशभक्ति धुन बजाई जाएगी। इसमें खिलाड़ी, पीआरडी जवान, स्काउट गाइड, व्यापार मंडल, उद्योग, होटल, स्कूली बच्चे आदि शामिल होंगे। उधर रन फॉर जी-20 के तहत खेल विभाग की ओर से शहीद उद्यान से विद्यापीठ के बीच जागरूकता रैली निकाली जाएगी।
जी-20 थीम पर सजेंगे शहर के चौराहे
जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए काशी में होने वाले आयोजनों को भव्य रूप देने की तैयारी है। नगर निगम की ओर से नौ मार्गों के 18 तिराहे और चौराहों की डिजाइन फाइनल कर दी गई है। यहां पर जी-20 थीम पर सजावट के कार्य कराए जाएंगे। इसके लिए नगर निगम ने शासन से 20 करोड़ रुपये की मांग की है। अभी धनराशि नहीं मिली है, लेकिन निगम ने टेंडर प्रक्रिया शुरू करा दी है।
इन चौराहों-तिराहों पर होगी सजावट
बाबतपुर तिराहा, अतुलानंद चौराहा, कचहरी चौराहा, अंबेडकर पार्क चौराहा, सर्किट हाउस तिराहा, तेलियाबाग चौराहा, मलदहिया चौराहा, रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर, हरहुआ चौराहा, तिलक तिराहा, कमच्छा तिराहा, विजया चौराहा, रविंद्रपुरी चौराहा, बीएचयू चौराहा, लहुराबीर चौराहा, पिपलानी कटरा चौराहा, मैदागिन चौराहा, आशापुर चौराहा।