
चंदौली। विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान व मतगणना के दिन शराब की दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया है। आदेश का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। डीएम ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया है।
जिले में सातवें चरण में सात मार्च को मतदान होगा। मतदान समाप्ति के 48 घंटे पहले ही शराब की दुकानें बंद हो जाएंगी। यानी पांच मार्च की शाम छह बजे से सात मार्च को मतदान समाप्ति की अवधि शाम छह बजे तक बंद रहेंगी। इसके अलावा मतगणना के दिन 10 मार्च को भी पूरे दिन दुकानों को बंद रखने का आदेश है। डीएम ने पुलिस, प्रशासनिक व आबकारी विभाग के अधिकारियों को आदेश का कड़़ाई से पालन कराने की हिदायत दी है। ऐसे में अधिकारियों की ओर से चक्रमण कर इसकी पड़ताल की जाएगी। इस दौरान यदि शराब की दुकान खुली मिली तो संबंधित अनुज्ञापी व सेल्समैन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन लगातर चला रहा अभियान
विधानसभा चुनाव में नकली शराब की खपत व तस्करी रोकने के लिए प्रशासन अलर्ट है। इसके लिए पुलिस व आबकारी विभाग की उड़ाका दल टीमें लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। वहीं अंग्रेजी व देशी शराब की दुकानों में भी चेकिंग की जा रही है। दुकानदारों व सेल्समैन को नकली शराब की बिक्री न करने की हिदायत दी जा रही है