
चंदौली। अलीनगर थाना के बिलारीडीह स्थित हाईवे के सर्विस रोड के नाले में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुटी रही। वाराणसी निवासी युवक दो दिन पहले अचानक घर से लापता हो गया था। लंका पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके जीजा को हत्या के आरोप में हिरासत में लिया है। अवैध संबंधों के चलते हत्या की बात सामने आ रही है।
मृतक की शिनाख्त वाराणसी के सीर गोवर्धन निवासी स्व. मिठाई लाल के पुत्र अनिल यादव के रूप में हुई। अनिल एक निजी अस्पताल में काम करता था। 16 जून को लापता हो गया। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं अता-पता नहीं चला तो 19 जून को लंका थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने अनिल के मोबाइल की काल डिटेल को खंगाला तो उसकी पत्नी और भदोही में रहने वाले जीजा पर शक गहराया। अनिल की शादी बबुरी थाना क्षेत्र के बौरी गांव में हुई थी। सूत्रों की मानें तो अनिल की पत्नी का जीजा के साथ नाजायज संबंध था। इसमें अड़चन बनने पर उसकी हत्या कर शव नाले में फेंक दिया। अलीनगर एसओ शेषधर पांडे ने बताया कि लंका थाने को सूचित कर दिया गया है। मृतक के भाई को बुलाया गया है। पंचायतनामा के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।