fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चलिए पालिका परिषद मुगलसराय ने कुछ तो अच्छा किया, चलाया अभियान

चंदौली। नगर पालिका परिषद पीडीडीयू नगर (मुगलसराय) ने आखिरकार अपने नागरिकों की समस्या का संज्ञान लिया। आवारा आतंक कहे जाने वाले कुत्तों को अभियान चलाकर पकड़ा गया। नसबंदी के बाद सभी को छोड़ दिया जाएगा। पालिका प्रशासन के इस कदम से लोगों ने राहत की सांस ली है।
मुगलसराय में आवारा कुत्तों का आतंक कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। दिन में तो फिर भी गुंजाइश रहती है लेकिन रात में गली और मोहल्लों में इसकी हुकूमत चलती है। राहगीरों को दौड़ा लेना और काट लेना तो आए दिन की घटना बन चुकी है। यहां तक कि रात में लोग मोहल्लों में अकेले जाने से घबराते हैं। दर्जनों लोग कुत्तों का शिकार होकर घायल हो चुके हैं। नागरिक नगर पालिका की तरफ देख रहे थे कि इस समस्या से मुक्ति दिलाए। पालिका भी मौन साधे हुए थी। लेकिन देर आए दुरुस्त आए की तर्ज पर। बुधवार को अभियान चलाकर आवारा कुत्तों को पकड़ा गया। सर्वाधिक प्रभावित काली महाल में डाग कैचर टीम पहुंची और काफी मशक्कत के बाद एक दर्जन कुत्तों को पकड़कर एनिमल एंबुलेंस में भरा गया। टीम के सदस्यों ने बताया कि पकड़े गए कुत्तों की नसबंदी की जाएगी।

Leave a Reply

Back to top button