
वाराणसी। कचहरी को शहर से दूर स्थानांतरित करने के विरोध में मंगलवार को दूसरे दिन भी वकीलों की हड़ताल जारी रही। वकीलों द्वारा वाराणसी जिला न्यायालय को शहर से 12 किलोमीटर दूर चौबेपुर रोड स्थित संदहा ले जाने के प्रस्ताव का कड़ा विरोध किया जा रहा है।
जिला न्यायालय की स्थानांतरण के विरोध की वजह से वाराणसी के कचहरी में वकील हड़ताल पर हैं। मंगलवार को भी वकीलों ने जुलूस निकाला, शासन व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बनारस बार एसोसिएशन के सभागार में सभा हुई। सभा में वरिष्ठ अधिवक्ता दानबहादुर सिंह, मंगेश दुबे, पूर्व महामंत्री नित्यानंद राय, विनोद शुक्ला, अनिल पाठक, हरिश्चंद्र मौर्या आदि वक्ताओं ने शासन व प्रशासन पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि कि हर हाल में कचहरी शहर में मध्य में रहेगी। कचहरी संदहां ले जाने के वजाय कचहरी के पास बनारस क्लब और अन्य जमीनें अधिग्रहित की जाए और कचहरी का यही विस्तार हो। सारी सुविधाएं यही मुहैया कराई जाय। आरोप लगाया कि वकीलों को साजिश के तहत शहर से दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।
सेंट्रल बार एसोसिएशन बनारस द्वारा वाराणसी जिला जज को भी एक लेटर लिखा गया है। इसमें कहा गया है कि आज द सेंट्रल बार एसोसिएशन बनारस की आपात बैठक बुलाकर इस मसले पर चर्चा की गई। बैठक में वकीलों के आक्रोश को देखते हुए न्यायालय के कार्यों से विरत रहेंगे।