वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में बीती देर रात उपद्रवियों ने बृजनाथ हॉ्सटल में घुसकर जमकर बवाल किया। 20-30 की संख्या मे खुसे उपद्रवियों ने हॉस्टल के बाहर खड़ी बाइक्स को तोड़ दिया और हॉस्टल के गेट को तोड़कर भाग निकले। हल्ला और बवाल देख जब हॉस्टल के छात्र बाहर निकले तब तक उपद्रवी वहां से जा चुके थे। घटना से आक्रोशित छात्र प्रॉक्टोरियल बोर्ड में इसकी शिकायत की और धरने पर बैठ गए।
मिला जानाकारी के अनुसार सोमवार की रात 20-30 की संख्या में उपद्रवी बृजनाथ हास्टल में घुस गए। छात्रों के कमरों के बाहर खड़ी बाइकों की हेडलाइटें तोड़ दीं। बाइकों को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना से गुस्साए छात्र सुरक्षा अधिकारी व पुलिस के आला अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़ गए। घटना के बाद तनाव का माहौल व्याप्त है।
BHU का प्रॉक्टोरियल बोर्ड CCTV फुटेज और हॉस्टल छात्रों से बातचीत कर उपद्रव करने वालें लड़कों के बारे में पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि एक साथ आए लड़कों ने मुंह बांध रखी थी। इसे देखते हुए मौके पर बीएचयू के सुरक्षाबलों व पुलिस टीम को तैनात की गई है।