fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : कोटेदारों ने शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल, 10 जनवरी से कैसे होगा खाद्यान्न वितरण

चंदौली। ऑल इंडिया फेयर प्राईस शॉप डीलर फेडरेशन उत्तर प्रदेश के आह्वान पर कोटेदार संघ लामबंद हो गया है। मंगलवार को नियामताबाद ब्लाक के सभी सरकारी सस्ते गल्ले के दुकानदारों ने पीडीडीयू नगर तहसील में मांगों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन करते हुए अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू कर दी। कोटेदारों की हड़ताल से गरीबों को 10 जनवरी से होने वाले खाद्यान वितरण पर संकट खड़ा हो गया है। वहीं हड़ताल से गोदामों से खाद्यान्न का उठान प्रभावित है।

 

कोटेदार संघ के मंडल अध्यक्ष बृजेश कुमार बिंद ने कहा कि सरकार लम्बे समय से कोटेदारों का कमीशन बढ़ाने का कोरा आश्वासन दे रही है। ऑल इंडिया फेयर प्राईस शॉप डीलर फेडरेशन उत्तर प्रदेश का समर्थन करते हुए कोटेदारों ने 90 रुपये प्रति कुंतल की जगह 200 रुपये प्रति कुंतल कमीशन या गुजरात की तर्ज पर 20 रुपये मानदेय दिए जाने की मांग की। इसके अलावा वर्ष 2001 से 2015 तक का ट्रांसपोर्ट का बकाया भाड़ा दिलाने समेत अन्य मांगें उठाईं। कहा कि कोटेदारों ने कोरोना काल से लेकर सरकार की हर योजना में बढ़ चढ़कर साथ दिया है। इसके बाद भी मांगों को पूरा करने में सिर्फ कोरा आश्वासन मिलता है। इस दौरान जिलाध्यक्ष संजय कुमार जायसवाल, शहर अध्यक्ष बेचन केसरी, रामप्रकाश, राजू नागर, आशुतोष पटेल, सलाउद्दीन, सौरभ बिंद, नितेश जायसवाल, राजकुमार, अकरम अंसारी, शारदा प्रसाद, तैय्यब आदि मौजूद रहे।

Back to top button