fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः पंचायत भवन बना भूसा घर, कहां होगी बैठक, प्रधान पर आरोप

संवाददाताः पिंटू केशरी

चंदौली। नौगढ़ विकास खंड के धनकुंवारी के केसार गांव में बना पंचायत भवन इन दिनों भूसा घर बना हुआ है। इस सरकारी भवन का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा। जिले का सुदूरवर्ती गांव होने के कारण अधिकारी भी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे। आरोप यह भी लग रहे हैं कि ग्राम प्रधान की शह पर ही भवन में भूसा रखा जा रहा है।
ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों पर चर्चा परिचर्चा सहित अन्य जरूरी कार्यों के लिए पंचायत भवनों का निर्माण कराया जाता है। लेकिन धनकुंवारी कला के केसार गांव में तो पंचायत पर ग्राम प्रधान की शह पर पशुओं का चारा रखकर कब्जा कर लिया गया है। ग्रामीणों ने इस बाबत कई दफा शिकायत की लेकिन उनकी आवाज दबा दी गई। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि कई बार खंड विकास अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी को सूचना दी गई कि पंचायत भवन में भूसा रखा जा रहा है। फिर भी पंचायत भवन को खाली नहीं कराया गया। यहीं नहीं ग्राम पंचायत की बैठक भी नहीं कराई जाती। ग्रामीणों ने कहा कि सोनभद्र की सीमा के समीप होने के कारण जिला मुख्यालय से दूरी अधिक होने के चलते अधिकारी शिकायत पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

Back to top button