आज 18 अगस्त गुरुवार का दिन है। ज्योतिषाचार्य रामचरण शास्त्री बताते हैं, कैसा रहेगा दिन। वृष राशि के जातकों की बढ़ेगी मान प्रतिष्ठा। मिथुन राशि वालों को बरतनी होगी सावधानी।
मेष (चू,चे,चो,ला,ली,लू,ले,लो,अ)
आज का दिन उत्तम रहेगा। कार्यक्षेत्र में अपने काम व प्रतिभा से उच्चाधिकारियों का विश्वास जीत सकेंगे। किसी व्यापार में नया निवेश करने से बचें, वरना नुकसान हो सकता है। विद्यार्थियों को विदेशों से शिक्षा ग्रहण करने का मौका मिल सकता है। आप अपने परिवार के सदस्यों से किसी अहम मुद्दों पर बातचीत करेंगे और उनकी जिम्मेदारियों को पूरा करेंगे।
वृष (ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो)
आज के दिन मान और प्रतिष्ठा बढ़ेगी। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को महिला मित्रों से सावधान रहना होगा। शत्रु आपस में लड़ेंगे। संतान से कोई खुशखबरी मिल सकती है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग किसी संस्था की मदद कर सकते हैं। ऑनलाइन व्यवसाय करने वालों को सावधान रहना होगा, वरना नुकसान हो सकता है।
मिथुन (क,की,कु,घ,छ,के,को,ह)
आज के दिन श्रम की अधिकता रहेगी। विद्यार्थियों को मेहनत के बाद कामयाबी मिलेगी। किसी को पैसे उधार देने से पहले पूरी जानकारी कर लें। खान-पान पर ध्यान दें, वरना पेट की समस्या हो सकती है। लेन-देन के मामले में आपको किसी पर आंख मूंदकर भरोसा करना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है,इसलिए सावधान रहें।
कर्क (हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो)
आज के दिन खुशियों की भरमार होगी। परिवार में किसी सदस्य के विवाह में आ रही समस्या समाप्त होगी और किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। आप किसी ऐसे कार्य को अंजाम दे सकते हैं,जिससे आपका और आपके कुल का दोनों का नाम रोशन होगा। परिवार में लोग आपकी बातों से प्रसन्न रहेंगे। माता जी को आप ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं।
सिंह (मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे)
आज के दिन उत्साहित रहेंगे। कुछ नए लोगों से संपर्क हो सकता है। कार्यक्षेत्र में आ रही परेशानियों से निजात मिलती दिख रही है। अपनी वाणी से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे और आपका कोई मित्र आपके ऊपर झूठा आरोप लगा सकता है,जिसमें आपको अपनी बात लोगों के सामने रखनी होगी। विद्यार्थी अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए पिताजी से बातचीत कर सकते हैं।
कन्या (टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो)
आज के दिन किसी कारणवश तनाव हो सकता है। किसी मित्र से विवाद हो सकता है। कार्यक्षेत्र में आपकी किसी अधिकारी से कहासुनी या बहसबाजी हो सकती है। घर परिवार में यदि कुछ समस्याएं आ रही थी,तो आप उनका समाधान मिलजुलकर खोजने में सफल रहेंगे।
तुला (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते)
आज का दिन मिलाजुला रहेगा। किसी दूसरे की तुलना में शौक बढ़ाना नुकसानदायक रहेगा। इससे धन खर्च बढ़ेगा, लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है। आप अपने परिवार में वरिष्ठ सदस्य से आशीर्वाद लेकर घर से बाहर निकले,तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आप अपनी दिनचर्या में कुछ बदलाव तो करेंगे,जो आपके लिए लाभदायक भी रहेंगे।
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, यो, या, यि, यू)
पारिवारिक जीवन में तालमेल बनाए रखने की कोशिश करें। कोई लड़ाई झगड़ा चल रहा है,तो उसमें दोनों पक्षों की सुनकर ही कोई निर्णय लें। आप अपने करीबी लोगों के साथ कुछ समय व्यतीत करेंगे। यदि आप किसी यात्रा पर जा रहे हैं,तो उसमें वाहन के अकस्मात खराबी के कारण आपका धन खर्च बढ़ सकता है। आप अपने परिजनों के घर किसी मांगलिक उत्सव में सम्मिलित हो सकते हैं।
धनु (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे)
आज के दिन नौकरीपेशा लोगों को विशेष सफलता मिलने का योग दिख रहा है। वेतन वृद्धि हो सकती है। मां की सेहत खराब हो सकती है। इससे दिक्कत होगी। किसी कार्य को योजना बनाकर चलना होगा,नहीं तो बाद में आप परेशान हो सकते हैं। धन का लेनदेन बजट बनाकर करें,तो बेहतर रहेगा।
मकर (भो, जा, जी, जू, खि, खा, खु, खो, गा, गि)
आज का दिन अनुकूल रहेगा। जीवनसाथी के साथ कुछ आनंद भरे पल व्यतीत करेंगे और एक दूसरे के प्यार में डूबे रहेंगे। आप कहीं घूमने फिरने जाने की प्लानिंग भी कर सकते हैं। आप अपने कामकाज में अपना पूरा सहयोग देंगे,जिससे किसी को शिकायत का मौका नहीं मिलेगा। परिवार में रिश्तों में चल रही अनबन को आप बातचीत के जरिए सुलझा सकते हैं।
कुंभ (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द)
आज के दिन खुशखबरी मिलेगी। भाग्य का साथ मिलने से आपके कुछ रुके हुए काम भी पूरे होंगे। आपको करियर में तरक्की पाने के लिए जी तोड़ मेहनत करनी होगी। सफलता आपके कदम चूमेगी। आप मानसिक रूप से तो काफी सक्रिय रहेंगे,लेकिन कुछ छोटे-मोटे समस्याएं आपका पीछा पकड़े रहेंगी।
मीन (दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि)
आज का दिन सेहत अच्छी रहेगी। यदि आपको कोई रोग पहले से परेशान कर रहा था,तो वह उसमें आज सुधार होगा। कार्यक्षेत्र में आप समय से कार्य पूरे करके अपने अधिकारियों के दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। आपकी वाणी लोगों को आप की ओर आकर्षित करेगी। यदि आप किसी यात्रा पर जाएंगे,तो आप उसका पूरा आनंद लेंगे।