
चंदौली। मार्च के दूसरे पखवारे में मौसम अचानक बदल गया। दो दिनों से आसमान में बादलों ने डेरा जमा लिया है। इसके पीछे पाकिस्तान व अफगानिस्तान में चक्रवाती परिसंचरण को माना जा रहा। इसका असर जिले में भी दिख सकता है। हल्की बारिश के साथ ही ओले गिरने की आशंका है। इससे फसलों को नुकसान हो सकता है। ऐसे में किसानों को सावधान रहने की जरूरत है।
राज्य कृषि मौसम केंद्र के प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पाकिस्तान एवं अफगनिस्तान पर अवस्थित सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से निचले क्षोभमंडल में चक्रवाती परिसंचरण की स्थिति बनी है। पूर्वी पश्चिमी द्रोणी के कारण बनी अनुकूल स्थानीय भू-भौतिकीय परिस्थितियों तथा वृह्त्स्तरीय सिनोप्टिक् परिस्थितियों के कारण निचले क्षोभमंडल में बंगाल की खाडी से आने वाली नमीयुक्त दक्षिणी-पूर्वी हवाओं के मध्य क्षोभमंडलीय उत्तरी-पश्चिमी हवाओं के साथ समागम के कारण 17 मार्च से प्रदेश के मौसम में व्यापक परिवर्तन आने से 18-21 मार्च के दौरान प्रदेश के अनेक हिस्सों में थंडरस्टॉर्म के साथ हलकी बारिश होने की संभावना है। 20 मार्च से एक अनुगामी पश्चिमी विक्षोभ की क्रियाशीलता बढ़ने से 20-21 मार्च के दौरान प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में थंडरस्टॉर्म के साथ हलकी से मध्यम बारिश होने तथा निम्न क्षोभमंडलीय पुरवा तथा मध्य क्षोभमंडलीय पछुवा हवाओं की पारस्परिक क्रिया के कारण 20 मार्च को ओले पड़ने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता। इस दौरान अधिकतम तापमान में 4-5°C की प्रभावी गिरावट आने की प्रबल संभावना है। चन्दौली में भी आसमान में दिन भर बादल छाये रहने तथा तेज़ हवाएं चलने से अधिकतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस की प्रभावी गिरावट के साथ 28.6 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। इसी क्रम में आगामी दिनों में जनपद सहित सम्पूर्ण पूर्वांचल के अधिकतम तापमान में थोड़ी और गिरावट आने तथा 18-19 मार्च के दौरान थडरस्टॉर्म तथा झोंकेदार हवाओं के साथ बूंदा-बाँदी/हल्की बारिश तथा 20-21 मार्च के दौरान स्थानीय क्षेत्रफल एवं तीव्रता में वृद्धि के कारण हलकी से मध्यम बारिश होने की संभावना है।